Sunday 5 February 2012

IAS GK

1. कृत्रिम वर्षा के लिए किसका उपयोग किया जाता है।

- सिल्वर क्लोराइड

2. लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उस पर किसका लेप किया जाता है।

- जिंक क्लोराइड

3. मतदान के समय मतदाताओं की अंगुलियों पर निशान लगाने वाली स्याही किससे बनाई जाती है।

- सिल्वर नाइट्रेट

4. आयरन ऑक्साइड के साथ ऐलुमिनियम की अभिक्रिया का उपयोग रेल की पटरी एवं मशीनी पुर्जो की दरारों को जोड़ने के लिए किया जाता है, इस अभिक्रिया को कहते हैं।

- थर्मिट अभिक्रिया

5. टंगस्टन का गलनांक कितना होता है।

- 3500 डिग्री सेंटीग्रेड

6. महात्मा गांधी को कितनी बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया।

- पांच बार

7. किस वर्ष किसी को भी नोबेल पुरस्कार नहीं दिया गया।

- द्वितीय विश्वयुद्ध के समय, 1940 से 1942

8. एशिया का सबसे घना बसा द्वीप कौनसा है।

- जावा

9. पंचतंत्र का फारसी भाषा में अनुवाद किसने किया।

- अबुल फजल व मौलाना हुसैन फैज

१क्. मुगल शासन व्यवस्था में मंत्रिपरिषद् को क्या कहते थे।

- विजारत

11. मुगल काल में सम्राट के घरेलू विभागों का प्रधान क्या कहलाता था।

- मीर समान

12. डाक प्रथा का प्रचलन किस शासक ने किया।

- शेरशाह

13. दीन-ए-इलाही धर्म स्वीकार करने वाला पहला व अंतिम हिंदू शासक कौन था।

- बीरबल

14. तानसेन को कंठाभरण वाणीविलास की उपाधी किसने दी।

- अकबर

15. बुलंद दरवाजा का निर्माण अकबर ने किस उपलक्ष्य में करवाया।

- गुजरात विजय

16. विश्व की सबसे गहरी झील कौनसी है।

- बैकाल झील

17. केंद्रीय ज्ञान आयोग का अध्यक्ष कौन है।

- सैम पित्रोदा

18. गंगवंश का संस्थापक कौन था।

- बज्रहस्त पंचम

19. पालवंश का संस्थापक कौन था।

- गोपाल

20. सेन वंश का संस्थाप कौन था।

- सामंत सेन

8 comments:

  1. very imformative article.such questions are usually asked in IAS hindi.and moreover they boost your G.K too.however you do need hard work and self motivation for proper results.i am preparing for IAS 2013 but with today's competition I feel that one must join some sort of coaching institute for proper preparation of IAS Hindi preparartion. I have enrolled myself at http://www.wiziq.com/course/7109-upsc-civil-services-general-studies-prelims-cum-mains-exam-preparation as it is one of the best available online course and I think it's yielding results :) :)

    ReplyDelete
  2. Nice detail Prakash kanwar inda. you can also join the Sanjeevani Civil Service Guidance Academy institute for IAS and RAS Classes in jaipur.

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. Nice collection of Gk .thanks a lot dear

    ReplyDelete
  5. Thank you for the Knowledge ! but, Many game shows use general knowledge (GK) questions. Game shows such as Who Wants to Be a Millionaire? and Fifteen to One centre their questions on general knowledge, while others shows focus questions more on specific subjects. Some shows ask questions both on specific subjects and on general knowledge, including Eggheads and Mastermind. GK in Hindi, Current Affiars in Hindi.

    ReplyDelete